देश में कुल कोरोना मरीजों में से 48.7 फीसदी ही एक्टिव मरीज, 66 फीसदी नए मरीज देश के चार राज्‍यों में

देश में कुल कोरोना मरीजों में से 48.7 फीसदी ही एक्टिव मरीज, 66 फीसदी नए मरीज देश के चार राज्‍यों में

सुमन कुमार

देश में आज भी करीब-करीब दस हजार नए कोरोना मरीज आए हैं जिनमें 6607 नए मरीज देश के सिर्फ चार राज्‍यों महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, दिल्‍ली और यूपी में सिमटे हुए हैं। इसमें भी महाराष्‍ट्र में अकेले नए मरीजों का आंकड़ा 3007 पर पहुंच गया है। वैसे देश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 48.5 तक पहुंच गया है। करीब करीब इतने ही देश में एक्टिव मरीज भी हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सेामवार की सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 124981 पर पहुंच गई है। अभी तक 124430 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 7200 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 256611 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: DRDO ने तैयार की कोराना की दवा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में होगा क्लीनिकल ट्रायल

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के रिकार्ड 9983 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 5138 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में रिकार्ड 271 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। देश में जब से कोरोना फैला है, एक दिन में मौत का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में 9971 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 8 हजार 48 टेस्‍ट हुए हैं जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से कुछ अधिक हैं। रविवार की सुबह तक देश में कुल 46 लाख 66 हजार 386 टेस्‍ट हुए थे और सोमवार की सुबह तक ये आंकड़ा 47 लाख 74 हजार 434 पर पहुंच गया है। दुनिया में सिर्फ तीन देशों, अमेरिका, रूस और ब्रिटेन ने भारत से अधिक कोरोना टेस्‍ट किए हैं।

दुनिया का हाल

सोमवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 71 लाख 44 हजार 918 मरीज थे जिसमें से 34 लाख 85 हजार 299 मरीज ठीक हो चुके थे और 4 लाख 7 हजार 367 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे।  

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार देश में एक दिन में 271 मौतें हुई हैं। महाराष्‍ट्र में 91, दिल्‍ली में 51, गुजरात में 30, उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु में 18-18, तेलंगाना में 14, मध्‍य प्रदेश, बंगाल में 13-13, राजस्‍थान में 9, हरियाणा में 4, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड में 2-2, और पंजाब, ओडिशा में 1-1 मौतें हुई हैं।

राज्‍यों में कितने नए मामले

देश में रविवार से सोमवार के बीच कोरोना के रिकार्ड 9983 नए मरीज सामने आए हैं और उम्‍मीद के अनुसार सर्वाधिक मरीज महाराष्‍ट्र से ही हैं जहां कोरोना के रिकार्ड 3007 नए मामले आए हैं। देश के दस राज्‍यों में 200 से अधिक मरीज हैं और इन दस राज्‍यों को मिलाकर 9157 मरीज हैं। इनमें से शीर्ष चार राज्‍यों महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, दिल्‍ली और यूपी को मिला दिया जाए तो 6607 नए मरीज हैं। तमिलनाडु में एक दिन का सर्वाधिक 1515 नए मरीज सामने आए हैं जबकि दिल्‍ली में नए मरीजों की संख्‍या 1282 रही है। यूपी में नए मरीजों का रिकार्ड टूटा है और वहां 803 नए मरीज आए हैं। हालांकि इसमें कुछ पुराने केस शामिल हैं क्‍यों‍कि कल यूपी के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। देश के अन्‍य राज्‍यों में से जम्‍मू-कश्‍मीर में 620, हरियाणा में 496, गुजरात में 478, बंगाल में 449, राजस्‍थान में 268, कर्नाटक में 239 और आंध्र प्रदेश में 198 नए मरीज आए हैं। अन्‍य राज्‍यों में 200 से बहुत कम मरीज आने के कारण इस सूची में उन्‍हें नहीं शामिल गया है। वैसे राज्‍यवार मरीजों का आंकड़ा आप नीचे के टेबल में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें कोरोना के इलाज की मनमानी फीस वसूल रहे हैं निजी अस्‍पताल

 

राज्य

एक्टिव केसेज

ठीक हो चुके

मौतें

कुल मामले

आंध्र प्रदेश

1951

2682

75

4708

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

0

33

0

33

अरुणाचल प्रदेश

50

1

0

51

असम

1946

615

4

2565

बिहार

2578

2480

30

5088

चंडीगढ़ 

36

274

4

314

छत्तीसगढ़

786

283

4

1073

दादर नगर हवेली

18

2

0

20

दिल्ली

16229

10664

812

289365

गोवा

235

65

0

300

गुजरात 

5186

13635

1249

20070

हरियाणा

2286

2134

28

4448

हिमाचल प्रदेश 

184

224

5

413

जम्मू एंड कश्मीर 

2830

1216

41

4087

झारखंड

602

490

7

1099

कर्नाटक

3259

2132

61

5452

केरल

1096

803

15

1914

लद्दाख

52

50

1

103

मध्य प्रदेश 

2658

6331

412

9401

महाराष्ट्र 

43601

39314

3060

85975

मणिपुर

120

52

0

172

मेघालय

22

13

1

36

मिजोरम

33

1

0

34

नागालैंड

110

8

0

118

ओडिशा

953

1894

9

2856

पुडुचेरी

63

36

0

99

पंजाब

451

2106

51

2608

राजस्थान

2718

7641

240

10599

सिक्किम

7

0

0

7

तमिलनाडु

14399

16999

269

31667

तेलांगना

1747

1710

137

3594

त्रिपुरा

608

192

0

800

उत्तराखंड

814

528

13

1355

उत्तर प्रदेश 

4076

6185

275

10536

वेस्ट बंगाल

4488

3303

396

8187

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

9189

 

 

9189

भारत में कुल मामले

125381

124095

7135

256611

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।